बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह एक बहुत ही चौका देने वाली खबर है. वह केवल 34 साल के ही थे. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार जब उनके घर के रूम का दरवाजा तोड़ा गया तो सुशांत सिंह फांसी पर लटके हुए पाए गए. यह जानकारी मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई है बताया जा रहा है पिछले कई महीनों से वह डिप्रेशन के शिकार थे और वह इस परेशानी से जूझ रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल्स के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की हिट बायोपिक फिल्म भी की है जो कि महेंद्र सिंह धोनी की असली जिंदगी के ऊपर फिल्म थी.

बॉलीवुड के लिए यह एक बहुत ही दुख की खबर है इसके लिए कई अभिनेताओं ने अपने ट्विटर के जरिए अपना शोक व्यक्त किया है.

https://twitter.com/filmfare/status/1272114319744958465
https://twitter.com/akshaykumar/status/1272096708537638912
https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1272118502048976896
https://twitter.com/DharmaMovies/status/1272118960679354369
https://twitter.com/filmfare/status/1272116836633542657


नवीनतम समाचार और अपडेट, फेसबुक और ट्विटर और लिंक्डइन पर हमारे कनेक्ट करें

अपने मोबाइल पर सीधे नवीनतम अपडेट प्राप्त करें, सेव करने के लिए व्हाट्सएप पर + 91-9899909957 पर संदेश भेजें और शुरू करें।

editor
Co-Founder and Managing Editor at Times24 TV - Playing Key role in editorial activities & operation.

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *