भारतीय बैंक – भारत के इन हिस्सों में 13, 14 मई को बैंक बंद रहेंगे। यहाँ देखें : 13 मई और 14 मई को अगले दो दिनों के लिए देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इन दो दिनों को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियों के रूप में घोषित किया गया है।
13 मई को Ramzan-Id (Id-Ul-Fitr) के अवसर पर, बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
भगवान Shree Parshuram Jayanti, के अवसर पर 14 मई को अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर में रांची, शिलांग, शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
Latest News and updates, Follow and connect with us on Google News, Facebook, Twitter, and Linkedin
Get the latest updates directly on your mobile, save and send a message at +91-9899909957 on Whatsapp to start