Get the latest updates directly on your mobile, save and send a message at +91-9899909957 on Whatsapp to start.Times24 TV
नई दिल्ली, 6 जून, 2020 /PRNewswire/ — इम्पेटस टेक्नॉलाजीज इन्डिया प्रा. लिमिटेड, जोकि एक सॉफ्टवेयर उत्पाद और सेवा कम्पनी है, ने 5 जून को प्रकृति संरक्षण हेतु ≠फॉर नेचर (#ForNature) के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। प्रति वर्षानुसार इम्पेटस इस बार भी अपने लोगों को स्वयं के लिये और अपने आने वाली पीढियों के लिये प्रकृति की देखभाल एवं संरक्षण के लिये प्रोत्साहित करते हुये विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जिसका मकसद एक ऐसे अभियान को चलाये रखना है जो लोगों को धरती में वातावरण के बेहतर निर्माण की ओर मार्ग प्रशस्त करता है। इस दौरान इम्पेटस अपने कर्मचारियों को प्रकृति से हाथ मिलाते हुये चारो ओर हरियाली फैलाने एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रेरित करता है और साथ ही उन्हें संसाधनों के पुनः उपयोग (Recycle) एवं उपभोग के लिये आग्रह करता है।
Impetus employees celebrating World Environment Dayइस पहल पर व्हीपी ऑपरेशन एंड ह्यूमन एम्पावरमेंट संजीव अग्रवाल ने कहा ”हम सुरक्षित, स्वस्थ और बेहतर कल के लिये प्रतिबद्व हैं। हमें अपने ग्रह तथा प्रकृति की हरियाली एवं संरक्षण के लिये दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिये”
About Impetus Technologies India Pvt. Ltd.इम्पेटस टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक सॉफ्टवेयर उत्पाद और सेवा कम्पनी है जो गहरे डेटा जागरूकता, डेटा एकीकरण और उन्नत डेटा एरालिटिक्स के माध्यम से शक्तिशाली उद्यम बनाने पर केन्द्रित है। इम्पेटस ने अपने उत्पादों और सेवाओं को रियल टाइम डेटा संचालित उद्यम को सशक्त बनाने के लिये डिज़ाइन किया है ताकि इनके ग्राहकों को डिजिटल परिवर्तन की आधुनिक दुनिया में जीत हासिल करने में मदद मिल सके। कम्पनी का मुख्यालय लॉस गतोस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा एवं केलिफोर्निया जिसका अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय भारत में है।Latest News and updates, Follow and connect with us on Facebook, Twitter and Linkedin