Viral Video: कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. यह कहावत आज सच साबित हो रही है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो जोरों से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देखकर आप भी कहेंगें कि वाकई में सच्चा प्यार करने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
वैसे तो आजकल सोशल मीडिया पर हर रोज शादी से जुड़े कई तरह के मजेदार वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें से किसी में दूल्हा कोई शरारत या मजेदार बात कह रहा होता है तो किसी में दुल्हन का गजब डांस होता है. कई वीडियोज में तो दूल्हा-दुल्हन दोनों का ही फनी अंदाज इंटरनेट पर धमाल मचाते देखा जाता है. वहीं, हाल में अजब कपल की गजब शादी जैसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
21 का दूल्हा और 52 की दुल्हन
21 साल का दूल्हा और 52 साल की दुल्हन#Viral #ViralVideo pic.twitter.com/5uhMjL6mH8
— Avnish Mishra (@avnishmishra16) December 13, 2022
कहते हैं कि प्यार में उम्र, रंग-रूप या रुपया-पैसा जैसी कोई चीज नहीं होती है लेकिन यह सब लिमिट के पार हो जाए तो मजबूरी में लोग कमेंट करने पर मजबूर हो जाते हैं. यह वायरल वीडियो कुछ इसी तरह की बेमेल जोड़ी से जुड़ा है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक 21 साल के लड़के ने अपनी मां की उम्र की महिला जिसकी उम्र करीब 52 साल होगी, से शादी रचाई है. दोनों की इस बेमेल शादी से जुड़ा वीडियो लोगों को जहां रास नहीं आ रहा है. वहीं, लड़का वीडियो में कह रहा है कि मैंने शादी कर ली है. प्यार में उम्र मायने नहीं रखती. बस दिल देखा जाता है. किसी का दिल अच्छा है तो और क्या चाहिए. वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है.
शादी के बाद महिला ने कही ये बात

वायरल वीडियो (Viral Video) में बेटे के उम्र के लड़के के साथ शादी रचाने वाली 52 साल की महिला का कहना है कि इन पर पूरा विश्वास है. मैंने इन्हें 3 साल तक देखा है. इतनी ज्यादा एज गैप वाली इस अनोखी शादी पर कई नेटिजेंस नाराजगी जाहिर करते हुए भद्दे कमंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि बेटे की उम्र का है, वह नासमझ है, तुम ऐसा न करती. वहीं, एक ने लिखा है कि कलयुग है भाई. कुछ भी हो सकता है. बता दें कि यह वीडियो फेसबुक से वायरल हो रहा है.
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।