Death threat to Shahrukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर हुए विरोध के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं, जगह-जगह फिल्म को ट्रोल करने के अलावा शाहरुख के पुतले भी जलाए जा रहे है. आइए जानते हैं कि आखिर किसने शाहरुख खान को मारने की धमकी दी है.
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी
This is disgusting !!! He is the same 'Guru' Paramhans Acharya who threatened to take 'Jal Samadhi' if the country was not declared a Hind00 Rashttra by 2nd Oct 2021
Now he's threatening #SRK
Boycott the Party which supports such 'Gurus'
. pic.twitter.com/DnnrOezbXY— Katyusha (@Indian10000000) December 20, 2022
अयोध्या संत परमहंस आचार्य ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी दी है. मीडिया से बात-चीत करते हुए अयोध्या संत ने कहा, ‘आज हमने शाहरुख़ ख़ान का पोस्टर जलाया है. मैं खोज रहा हूं अगर वो कहीं मिल गया फ़िल्म जिहादी शाहरुख़ ख़ान तो उसको मैं जिंदा जला दूंगा. अगर किसी में जलाने का साहस हो और किसी ने ऐसा किया तो उसका मुक़द्दमा में स्वयं लडूंगा.’
थम नहीं रहा पठान विवाद

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की चार साल बाद कोई फ़िल्म आ रही है. जनवरी 2023 में पठान रिलीज़ होने की घोषणा की गई है. पठान का पहला गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज़ किया गया. रिलीज़ के बाद से ही ये गाना विवादों में घिर गया है. कुछ लोगों को ये गाना वल्गर लग रहा है और कुछ लोगों को दीपिका के बिकिनी के रंग से दिक्कत हो रही है. गाने के एक शॉट में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने से लेकर एक्टर्स के पुतले जलाने तक. आम जनता ने हर तरह से अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. कई नेताओं ने कहा है कि वो पठान को अपने राज्यों में रिलीज़ नहीं होने देंगे.
फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज
पठान फिल्म का ट्रेलर अच्छा शाहरुख भाई pic.twitter.com/XC2vJX1SRW
— Arfat Khan (@ArfatKh35254957) December 19, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने लोगों से पठान को बॉयकॉट करने और उन थियेटर्स को जलाने की अपील की थी जिनमें पठान रिलीज़ की जाएगी. बेशरम रंग गाने के खिलाफ़ कई शिकायतें भी दर्ज की गई हैं. वहीं, दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार्स ने फ़िल्म पठान और शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण को सपोर्ट दिया है. प्रकाश राज, दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन ने पठान फ़िल्म को समर्थन दिया है.
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।