Gurmeet Ram Rahim Payroll Controversy: यौन शोषण और हत्या मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) इस समय पैरोल पर जेल से बाहर है. जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि राज्यव्यापी पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव में बाबा के समर्थको का वोट हासिल करने के लिए हरियाणा सरकार ने उसे पैरोल दिया है. इस बीच हरियाणा के सुनेरिया जेल से बाहर आए राम रहीम ने हनी प्रीत का नाम भी बदल दिया है.
जेल से बाहर आकर सतसंग कर रहा बाबा

बता दें कि पैरोल पर जेल से बाहर आया खुद को बाबा कहने वाला गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पहले की तरह जगह-जगह सतसंग और सभाएं कर रहा है. कुछ दिनों पहले उसकी सभा में बीजेपी के नेता भी पहुंचे थे. जिसको लेकर विपक्ष की पार्टीयों ने खूब हंगामा भी मचाया था. गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को अपनी दो शिष्या से दुष्कर्म और हत्या के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, इस साल यह तिसरा मौका है जब राम रहीम 40 दिनों के लिए पेरोल पर जेल से बाहर है.
गद्दी और गुरु को लेकर कही ये बात
पैरोल पर बाहर आने के बाद राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) इस समय बागपत के बरनाव आश्रम में ठहरा हुआ है. इस दौरान उसने ऑनलाइन अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए हनीप्रीत का नाम बदलने का भी ऐलान किया. रहीम ने कहा कि-अब बेटी हनीप्रीत रूहानी दीदी के नाम से जानी जाएगी. वहीं, डेरा के गद्दी और गुरु को लेकर कहा कि-सुत्रों के हवाले से गद्दी और गुरु को बदलने की खबरें चली थी. हमें नहीं पता कि ये कौन से सुत्र हैं लेकिन एक बात तय है कि गुरु नहीं बदले जाएंगे. गद्दी पर हम हैं. गुरु हम हैं और हम ही रहेंगे.
महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जताई आपत्ती
गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर मुख्यमंत्री @MLKhattar जी से 5 सवाल – pic.twitter.com/aHfY6LFdfW
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 27, 2022
वहीं, दुष्कर्म मामले में दोषी गुरमीत राह रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को बार-बार पैरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है. महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि- हरियाणा सरकार जब चाहे तब गुरमीत राम रहीम को पेरोल पर बाहर कर देती है. वह अपनी छवि को सुधारने के लिए जगह-जगह संभाए कर रहा है.
स्वाति मालिवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को रेप और हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा दी है. क्यों ऐसे खतरनाक शख्स को बार बार पैरोल दी जा रही है? मालिवाल ने कहा कि वो पैरोल में प्रवचन और गाने बनाता है. हरियाणा सरकार के कुछ नेता ताली बजाते हैं, ‘भक्ति’ में लीन है! हरियाणा सरकार तुरन्त गुरमीत की पैरोल खत्म करे!”
ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जानें आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल की नई कीमत
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।