IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए है. बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी वजह से अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर भी शामिल किया गया है.
पहले टी20 के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मोहाली पहुंच चुकी है. जहां 20 सितंबर को टी20 का पहला मुकाबला खेला जाना है. लेकिन ठिक इससे पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही मोहाली पहुंच चुकी है. उनके अभ्यास का वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया था. हालांकि शमी के जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है. इसकी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 मुकाबला
पहला मुकाबला- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा मुकाबला- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा मुकाबला- 25 सितंबर, हैदराबाद
28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होगी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका भी भारत दौरे पर आएगी. जिसे भारतीय टीम के खिलाफ टी20 मैचों सीरीज खेलनी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन हुआ था. हालांकि उस समय तक शमी रिकवर हो पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज 28 सितंबर से खेली जानी है. वहीं, टी20 के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है, जो 6 अक्टूबर से शुरु होगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 मुकाबला
पहला मुकाबला- 28 सितंबर, तिरुअंनतपुरम
दूसरा मुकाबला-02 अक्टूबर, गुवाहाटी
तीसरा मुकाबला-04 अक्टूबर, इंदौर
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।