Dinesh Karthik on Yuzvendra Chahal: हालही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. जिसको लेकर भारतीय टीम की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस बीच वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बड़ा खुलासा किया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बताया कि आखिर क्यों विश्व कप में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को खेलने का मौका नहीं मिला. बता दें कि टीम में शामिल होने के बाद भी युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
एक भी मैच में नहीं मिला था मौका

दरअसल विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद लगातार यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को क्यों नहीं खिलाया गया? हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता था. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने तो इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं दिनेश कार्तिक ने चहल के नहीं खेलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल ;
चहल की थी इस बात की जानकारी- कार्तिक
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि- “युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और हर्षल पटेल दोनों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह बता दिया गया था कि अगर हालात इजाजत देंगे, तो ही आपको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा. वरना दोनों को ही बेंच पर बैठना पड़ा सकता है. इस बात की जानकारी दोनों खिलाड़ियों को थी. इसलिए वह इसे लेकर निराश नहीं हुए, क्योंकि उनके मन में कोई आस या सवाल नहीं था और वह आश्वस्त थे. उन्हें यह भी पता था कि ऐसे भी हालात हो सकते हैं कि उन्हें एक भी मैच न मिले.”
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।