Terrorist arrested in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एटिएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने राजधानी में एक संदिग्ध आतंकी (Terrorist arrested in Lucknow) को गिफ्तार किया है. दरअसल एटिएस को शहर के इंदिरा नगर इलाके में एक आतंकी के छीपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एटीएस ने सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

बता दें कि पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है. जहां यूपी एटीएस ने सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया था. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एटीएस ने संदिग्ध आतंकी (Terrorist arrested in Lucknow) को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध आतंकी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है. वहीं, जांच एजेंसी एनआईए और ईडी आज गुरुवार की सुबह राज्य के कई जगहों पर पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
कई राज्यों में एनआईए और ईडी की रेड जारी
बता दें कि इस समय देश के कई हिस्सों में एनआईए और ईडी काफी सक्रिय नजर आ रही है. 21 अगस्त की देर रात से ही जांच एजेंसिया देश के अलग-अलग राज्यों में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय एनआईए और ईडी केरल के मलप्पुरम जिले के मंजेरी में, कर्नाटक के मंगलुरु में, तमिलनाडु के डिंडीगुल और मदुरै शहर के विलापुरम, गोमथिपुरम, गोरीपालयम, कुलमंगलम में छापेमारी की है. इस दौरान एजेंसियों ने पीएफआई के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20: नागपुर में हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै